July 27, 2024

अवैध क्रेशर के दबंग संचालक के खिलाफ कार्यवाही के लिए सड़कों पर उतरा क्षत्रिय महासभा

झांसी। गुरसराय और गरौठा के बीच चल रहे अवैध क्रेशर ओर उसके दबंग संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की लेकर आखिर भारतीय क्षत्रिय महासभा सड़कों पर उतरा, महासभा ने डीआईजी को ज्ञापन देकर संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पत्रकार मिलन परिहार को न्याय दिलाने की मांग की है। गुरुवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने डीआईजी को ज्ञापन देते हुए बताया की गुरसराय और गरोठ के मध्य स्थित स्टोन क्रेशर पर अवैध रूप से ब्लास्टिंग की जा रही ओर इसका संचालक दबंग अवैध पहाड़ियां को तोड़कर खनन कर रहा है। जो भी इसकी जो भी शिकायत कर्ता है वह पुलिस से सांठगांठ कर फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर शिकायत कर्ता का उत्पीड़न करता है। उन्होंने बताया अभी चार दिन पूर्व इसी क्रेशर पर ब्लास्टिंग की सूचना पर पहुंचे पत्रकार मिलन परिहार पर सुनियोजित तरीके से उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई और फिर एक महिला से मारपीट करवा कर उसका वीडियो वायरल कर फर्जी छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया जबकि मिलन परिहार को गंभीर चोट होने के बावजूद पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की। महासभा के लोगों ने डीआईजी से मांग की है पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर पत्रकार मिलन का पुलिस उत्पीड़न रोका जाए और क्रेशर संचालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया जाए। इस दौरान दीपेंद्र सिंह, राजेश परिहार, लोकेंद्र सिंह, शिशुपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, पिंटू प्रधान, प्रेवेंद्र चौहान, रिंकू सेंगर आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें