July 27, 2024

कोतवाली निरीक्षण में एक दरोगा, तीन महिला सिपाहियो को नकद राशि देकर एसएसपी ने किया सम्मानित

झांसी। थाना के आकाश्मिक निरीक्षण में सब कुछ ओके मिलने पर एसएसपी ने पूरे थाना स्टाफ की प्रशंशा करते हुए एक उपनिरीक्षक सहित तीन महिला सिपाहियो को नगर ग्यारह ग्यारह सौर रुपए देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही मालखाना व कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरः- अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जेल भेजे गये अपराधियो के चिन्हीकरण रजिस्टर तथा अपराध से अर्जित सम्पत्ति की जानकारी हेतु गठित टीमो के कार्यो की समीक्षा आदि रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।थाने पर अभिलेखो के रखरखाव के लिए नियुक्त उ0नि0 भरतलाल गौतम, महिला आरक्षी पूजा सचान एवं महिला आरक्षी रोजिता सिंह के द्वारा सभी महत्वपूर्ण रजिस्टरो आदि का रखरखाव उच्च कोटि के पाये जाने पर महोदय द्वारा महिला आरक्षीगण को 1100 रू0 नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया गया तथा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया कि सभी अपने अपने थानो पर अभिलेखो के उच्च कोटि रखरखाव हेतु एक उ0नि0 तथा महिला आरक्षी को नियुक्त किये जाये। थाना कोतवाली के महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया गया तथा रजिस्टर में अंकित शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फोन से वार्ता कर उनसे पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से संतुष्ट अथवा असंतुष्ट का फीड बैक लिया गया । कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी तथा संबन्धित कर्मियों को (पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी ,जीडी आदि ) की समय से फीडिंग व समय पर थाने का डाटा सिंक करवाने तथा आनलाइन *IGRS* से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवाकर जांच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया । जिससे एक भी प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो सके तथा प्रदेश में जनपद झांसी का रैंक अच्छा हो सके । सभी अधि0/कर्म0गण को थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रो की अच्छी तरह से देख रेख हेतु निर्देशित किया गया ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें