July 27, 2024

21 अप्रैल को ग्राम बबीना में स्थलीय निरीक्षण एवं सत्यापन करेंगे निरीक्षण के दौरान सम्बधित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे

झांसी। राजस्व, पेंशन, पेयजल, स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम पंचायत निधि से कराये गये कार्यो का विवरण, प्राथमिक शिक्षा, राशन वितरण, विद्युतीकरण, पोषाहार, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, पशुपालन, कृषि, मनरेगा तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर रहेगा फोकसजिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन देखा जायेगा। उन्होने बताया कि 21 अप्रैल को विकास खण्ड बबीना के ग्राम बबीना में स्वयं स्थलीय निरीक्षण करेगे। इस दौरान सम्बन्धित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारीगण अनिवार्य रुप से उपस्थित रहकर सत्यापन करेंगे। जिससे तत्समय प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।जिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग के अन्तर्गत खतौनी के खातेदारों का सत्यापन, नाली करोड एवं सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर अवैध कब्जे की स्थिति, मृतक खातेदारों की वरासत होने की अद्यतन स्थिति, कृषि/आवासीय पट्टेदारों की मौके पर कब्जे की स्थिति, अवैध खनन की स्थिति, स्वामित्व योजना/घरोनी, सार्वजनिक सम्पत्ति रजिस्टर का सत्यापन कराया जायेगा।जनकल्याण योजनाओं के अन्तर्गत जीविकापार्जन हेतु पेंशन/कल्याणकारी योजनायें, पेयजल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम पंचायत निधि से कराये गये कार्यो का विवरण, प्राथमिक शिक्षा, राशन वितरण, विद्युतीकरण, पोषाहार, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, पशुपालन, कृषि, मनरेगा तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर फोकस रहेगा।उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की प्रगति अद्यतन कर लें, जिससे आमजन को केन्द्र व प्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें