July 27, 2024

जमीन पर हो गया अवैध कब्जा, जांच के नाम पर लेखपाल ने हड़पे चालीस हजार, दलाल बुलाता है कार्यालय में देर रात

झांसी। योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए भले ही कितने भी इंतजाम कर ले कितनी भी योजनाएं बना ले। लेकिन एक पीड़ित महीला को न्याय के लिए किन किन दहलीजों से गुजरना पड़ता है। यह सिर्फ पीड़ित महिला ही जानती है। मंगलवार को अपनी पीड़ा सुनाने डीएम कार्यालय आई महिला ने सुनाई अपनी समस्या मांगा न्याय। महिला ने बताया पहले तो उसके प्लाट पर कब्जा कर लिया, जब उसने इसकी शिकायत की तो जांच करने आए लेख पाल ने जांच के नाम पर चालीस हजार हड़प लिए। यही नहीं इसके बाद महिला का आरोप है की लेख पाल का दलाल उसे देर रात कार्यालय बुलाता है की आपको काम कराना हो तो जब हम फ्री हो तो आइए। महिला के पास लेखपाल और उसके दलाल की मोबाइल रिकॉर्डिंग भी है।खुशी पुरा निवासी महिला माला वर्मा पत्नी रामकुमार ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया की उसने पाई पाई जोड़ कर बड़ागांव गेट बाहर एक प्लाट खरीदा था। जिसकी बाउंड्री बॉल तैयार कर ली थी। लेकिन कुछ समय बाद एक दबंग व्यक्ति ने अपना ताला लगाकर उस पर अपना नाम डाल लिया। जब इसकी शिकायत उसने पुलिस से की तो पुलिस ने राजस्व विभाग का मामला बता कर लेख पाल के पास भेजा। लेखपाल ने जांच करने के नाम पर उससे चालीस हजार रुपए ले लिए इसके बाद अपने दलाल से बात करने को कहा। महिला का आरोप है की लेख पाल बात नही करता वह अपने दलाल से बात करवाता है, दलाल उससे बोलता है की तुम्हे अपना काम कराना हो तो रात को कार्यालय आओ। महिला ने बताया उसकी इस बातों की ओर लेखपाल की बातों का उसके बाद ऑडियो की भी। पीड़िता ने डीएम से न्याय की गुहार लगाकर अपना प्लाट दिलाने की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें