July 27, 2024

डिग्गियों से मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, पुलिस निष्क्रिय आज फिर हुए कॉलेज के बाहर रखी गाड़ियों से दर्जन भर मोबाइल चोरी

झांसी। आज कल गाड़ी की डिग्गियो से मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह शहर में पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इस गिरोह ने एक माह के अंदर तीन बार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की निष्क्रियता को सामने रख दिया। एक माह में हुई तीन बार चोरियो की घटनाओं में पुलिस एक भी घटना का पर्दाफाश नही कर पाई। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित लहर गिर्द में बने बीडी सिंह विसेन कोलेज में रविवार को बीकॉम की परीक्षा चल रही थी। सभी परीक्षार्थी अपने अपने मोबाइल फोन अपने वाहनों की डिग्गीयो में रख कर अंदर पेपर देने चले गए जब लोट कर बाहर आए तो डिग्गी से मोबाइल गायब थे साथ ही गाड़ियों से पेट्रोल भी चोरी हो चुका था। इस घटना की सूचना सभी छात्रों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। सीपरी थाना में अभी छात्र हर्ष मिश्रा, रितिक यादव, अभिषेक राय, अभय राय, ने लिखित सूचना दे दी है। बाकी छात्र अभी थाना नही पहुंचे है। बताया जा रहा करीब पंद्रह से बीस मोबाइल फोन चोरी हुए और गाड़ियों से पेट्रोल चोरी हुआ। इसके पूर्व भी चोरों ने सात अप्रैल को सीपरी थाना क्षेत्र के खालसा स्कूल से गाड़ियों से दर्जन भर मोबाइल पैसे चोरी किए थे जो घटना अभी तक नही खुली। वही इसके पूर्व चोरों ने नवाबाद थाना क्षेत्र में यूनिवर्सिटी में बीएससी की परीक्षा के दौरान छात्रों की गाड़ियों से दो दर्जन से अधिक मोबाइल फोन तथा पचास हजार से अधिक की नकदी चोरी की थी। तीन तीन घटनाओं के बाद भी पुलिस सिर्फ सूचना दर्ज कर इस प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें