July 27, 2024

क्रेशर संचालक की गुंडई, दो पत्रकारों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, एक लापता दूसरे की हालत गंभीर

झांसी। पत्रकारों पर जनपद झांसी लगातार उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही है। शासन प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मौन बना हुआ है। वही दबंग माफियाओं के हौसले इतने बढ़ते जा रहे की वह पत्रकारों के साथ जान माल की हानि पहुंचाने जैसी घटनाएं करने से बाज नहीं आ रही। वही पुलिस प्रशासन भी पत्रकारों पर दबाव बनाने के लिए फर्जी तरीके से पत्रकारों पर ही मुकदमा दर्ज करता है।जानकारी के मुताबिक गरौठा थाना क्षेत्र निवासी पत्रकार मिलन परिहार के पास आ सुबह एक क्रेशर संचालक ने फोन करके उसे अपने क्रेशर बुलाया। मिलन अपने साथ क्षेत्र के सीनियर शशिकांत तिवारी को ले गए। आरोप लगाया है की क्रेशर संचालक ने खबर प्रकाशित करने को लेकर आक्रोशित होकर योजना बद्ध तरीके से पत्रकार को बुलाकर उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, जिसमे उसके हाथ पैर टूट गए वही मिलन के साथ गए दूसरे पत्रकार शशिकांत तिवारी अभी भी लापता है। इस घटना को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। सभी पत्रकारों ने थाना में डेरा डाल लिया और कार्यवाही की मांग कर रहे। वही पत्रकार आरोप लगा रहे की दबंग क्रेशर संचालक अब पुलिस से सांठगांठ कर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास कर रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा