July 27, 2024

मां महाकाली से पाया आशीष, बाजारों में पीले चावल दिए जाएंगे कल नवमी पर निकलेगी माता महाकाली की ज्योति यात्रा

झांसी। चैत्र नवरात्रि की नवमी पर जय महाकाली उत्सव समिति के तत्वधान में मां महाकाली की पवित्र ज्योति यात्रा भव्यता से महानगर में निकलेगी। आज खटीकयाना में माता महाकाली के दरबार में मां महाकाली की आराधना की गई और आशीर्वाद प्राप्त किया। शुक्रवार को यात्रा में शामिल होने के लिए बाजारों में पीले चावल दिए जाएंगे। शाम को जय मां काली के जयकारों के साथ नगर विधायक रवि शर्मा, खटीक समाज के सदस्यों एवं व्यापारिक तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मां महाकाली की विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस मौके पर आह्वान किया गया कि सभी भक्त ज्योति यात्रा में शामिल हो। यह यात्रा मेवातीपुरा स्थित माता महाकाली के दरबार से प्रारंभ होकर लक्ष्मी ताल स्थित काली जी के मंदिर में पहुंचेगी। इस अवसर पर गेंदा खटीक, नंदराम खटीक, पप्पू बाबा जी खटीक, बाला खटीक, हरी बाबू खटीक, डब्बू मुखिया, हरदास खटीक, पप्पू, हरि खटीक, सुनील खटीक, ब्रजकिशोर खटीक, चंदू साहू, राजीव छत्रसाल, दीपक, सोनू तमर, पवन तमर, व्यापारी नेता संतोष साहू, भाजपा नेता जगदीश चौहान झांसी व्यापार मंडल के प्रांतीय चेयरमैन मनमोहन खेड़ा संयोजक सुधीर अग्रवाल महानगर अध्यक्ष सुरेश मनकानी पुनीत अग्रवाल सभासद प्रदीप नगरिया मुकेश सोनी बंटी अनिल सोनी अविनाश यादव रतन कुशवाहा आदि मौजूद रहे। संचालन व्यापारी नेता पियूष रावत ने किया और आभार संजय छत्रसाल ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें