July 27, 2024

महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

झांसी। देश में बढ़ रही लगातार महंगाई के विरोध में कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी आंदोलन के चलते आज जिला अधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेज कर महंगाई पर रोक लगाने की मांग की गई।सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन देते हुए बताया की देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल, गैस सहित खाद्य सामग्री के दामों से आम आदमी की कमर टूट चुकी है। लोगों की जितनी आमदनी नही उससे ज्यादा खर्च बढ़ रहा है। इस बढ़ती हुई महंगाई को कम किया जाए अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने को तैयार रहेगी। वही पूर्व मंत्री ने प्रेस को बताया की भले ही जनता का हमें विश्वास न मिला हो लेकिन फिर भी कांग्रेस पहले भी और अब भी लगातार जनता के लिए संघर्ष कर रही थी और करती रहेगी। उन्होंने महंगाई पर उदाहरण देते हुए बताया की केंद्र ओर प्रदेश में जब से भाजपा आई है तब से लगातार बढ़ रही महंगाई से छोटे गरीब परिवारों का जीवन यापन ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा। भाजपा जुम्लेबाजों की सरकार है, आज तक किसी के खातों में रुपया नही आया। पहले उनके मंत्री नेता और बाबा बोलते थे की हमारी सरकार बनेगी तो तीस रुपए लीटर डीजल पेट्रोल मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जन मानस छोटे गरीब परिवार का जीवन यापन बड़ी समस्या में हो पा रहा है। उन्होंने महंगाई को कम करने की मांग की। ज्ञापन के दौरान कार्य वाहक शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राहुल रिछारिया, मनीराम कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें