July 27, 2024

पीएलवी हेतु 8 अप्रैल तक आवेदन करें

झांसी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी द्वारा लागू Scheme of Para Legal पराविधिक स्वयं सेवको (पीएलवी) का चयन किया जाना है। पराविधिक स्वयं सेवकों के चयन हेतु कम से कम मैट्रिक स्तर की परीक्षा पास ऐसे व्यक्ति जो पी०एल०वी के कार्यों को समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान हेतु कार्य करने इच्छुक हो, एवं लोक कल्याण कार्य में रूचि रखते हो, दिनांक 08 अप्रैल 2022 तक अपना आवेदन नियत प्रारूप पर भरकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी अथवा तहसील विधिक सेवा समिति मऊरानीपुर, मोंठ, गरौठा, टहरौली जिला झांसी को प्रेषित कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये एवं आवेदन प्रारूप प्राप्त करने के लिये जनपद न्यायालय झांसी की वेबसाइट districtcourtjhansi@gmail.com से प्राप्त किया जा सकता है।
पैरा लीगल वालन्टियर के रूप में चयन हेतु अवकाश प्राप्त शासकीय कमर्चारियों, वरिठ नागरिकों, शिक्षकों, आंगनवाडी कार्यकर्ता, चिकित्सक, विधि स्नातक, जिनका अधिवक्ता के रूप में पंजीयन न हुआ हो अथवा अध्ययनरत छात्र, गैर राजनैतिक एन0जी0ओ0, समाज के कमजोर वर्गो के उत्थान में कायर्रत महिलाओं के समूह, को वरीयता दी जायेगी। चयनित पी0एल0वी0 से प्रशिक्षण के उपरान्त कार्य लिया जायेगा, जिसके लिये उन्हें राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निधार्रित मानदेय प्रदान किया जायेगा। चयन प्रक्रिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के अधीन होगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें