July 27, 2024

महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर खुल रही देशी शराब की दुकान का विरोध जताया

झांसी। पोश इलाके में खुल रही देशी शराब की दुकान का विरोध करते हुए दर्जनों महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शराब की दुकान कही और स्थानांतरित करने की मांग की है। शनिवार को मुहल्ला छुट्टू का बगीचा नई बस्ती थाना कोतवाली झॉसी में कॉलोनी के अन्दर स्थित मन्दिर शंकरजी, खाती बाबा, दुर्गाजी मन्दिर के पास निवासी दर्जनों महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची उन्होंने मांग करते हुए बताया की उनकी कॉलोनी में मंदिर से 50 मीटर की दूरी पर आबकारी विभाग द्वारा एक नई देशी शराब की दुकान संचालित करायी जा रही हैं जबकि उक्त दुकान का सृजन बाहर दतियागेट झॉसी के लिए हुआ है। जिससे शराबियों का जमावड़ा होने लगा है। जिससे मन्दिर पर जाने वाले श्रद्धालुओ महिलाओं लडकियों को उक्त शराबी अराजक तत्वों की अश्लील गालियों व झगडा फसाद से परेशानी होने लगी है। जिसकी शिकायत दिनांक 31-3-2022को जिलाधिकारी झाँसी व जिला आबकारी अधिकारी झांसी को प्रार्थनापत्र दिया है जिसका कम्पलेन नं० 20016622002744 जो विचाराधीन हैं लेकिन देशी शराब की दुकान बन्द नही हुई हैं जिससे समस्या जस की तस बनी है।उन्होंने मांग की है कि सार्वजनिक हित में महिलाओं लडकियों व मन्दिर के श्रद्धालुओं के हित में उक्त देशी शराब की दुकान निरस्त कराने अथवा कहीं अन्यत्र शिफ्ट कराने की कृपा करें । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर शराब की दुकान बंद नही की तो बड़ा आंदोलन होगा। इस दौरान सुधा, सीमा, वर्षा, टीना, कविता, दुर्गा, कृष्णा, ममता आदि महिलाएं उपस्थित रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें