July 27, 2024

प्रधानमंत्री 1 को करेंगे परीक्षा पे चर्चा

झांसी। आज केंद्रीय विद्यालय क्र.3 में परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | यह प्रेस वार्ता केंद्रीय विद्यालय क्र.3,झाँसी में आयोजित की गयी जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर की प्रचार्या भी उपस्थित थीं |आगामी 1 अप्रैल 2022 को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पे चर्चा करने जा रहे है परीक्षा पे चर्चा का 5 वां संस्करण है इसी के मद्देनजर सभी केंद्रीय विद्यालयों व नवोदय विद्यालयों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा | इसी कार्यक्रम के बारे में इस प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी गयी केंद्रीय विद्यालय क्र.3 के प्राचार्य सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी प्रेस नोट के बारे में जानकारी I उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए व्यापक व्यवस्था की है बच्चों के साथ साथ हमने उनके अविभावकों को भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए आमंत्रित किया गया है |दूसरी ओर नवोदय विद्यालय बरुआसागर की प्राचार्या श्रीमती अर्चना सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस बार का परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस बार परीक्षा ऑफलाइन मोड में होने जा रही है इस स्थिति में बच्चों में तनाव होना स्वाभाविक है अतः हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कार्यक्रम बच्चों को एक नई दिशा दिखायेगा निश्चित रूप से इस कार्यक्रम से परीक्षा में सम्मलित होने जा रहे सभी बच्चे लाभन्वित होंगे |इस अवसर पर दोनों ही प्राचार्यों ने पत्रकारों के सवालों के जबाब दिए और सभी बच्चों और उनके अविभावकों परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से सीधे जुड़ने की अपील की I

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें