July 27, 2024

लंबित विवेचना, आईजीआर एस का समय पर निस्तारण करने के आदेश कार्य में लापरवाही बरतने पर दरोगा लाइन हाजिर

झांसी। मासिक अपराध समीक्षा मे लंबित विवेचना को लेकर एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही उन्होंने आइजीआर एस पर आने वाली शिकायतों, महिला अपराध को गंभीरता से लेने तथा फरार अपराधियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी करने के आदेश दिए है।सोमवार को जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा आम नागरिकों की संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण को सख्त निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की सक्रियता तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना ने पुलिस लाइन झाँसी सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना कोतवाली, नवाबाद, सदर बाजार, सीपरी बाजार, रक्सा तथा बबीना के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा विवेचनाधीन, विवेचनाओं के विवेचकगण मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचनाओं, जनशिकायत/आईजीआरएस, वांछित तथा एनबीडब्ल्यू सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। प्रभारी निरीक्षक तथा विवेचक गण को महत्वपूर्ण निर्देशन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कर्तव्य के प्रति उपेक्षा तथा कार्यसरकार में लापरवाही के आरोप में एसएसपी झाँसी द्वारा उ0नि0 मोहम्मद आसिफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही साथ जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण को इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति न कियेजाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें