July 27, 2024

साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणी मां कर्मा देवी की 1006 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कलश यात्रा शोभा यात्रा निकाली

झांसी। साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणी मां कर्मा देवी की 1006 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कलश यात्रा शोभा यात्रा निकाली गई सोमवार को कर्मा देवी की जयंती पर रक्सा में मोहित साहू के नेतृत्व में शंकर जी के मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा और कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस शोभायात्रा में बच्चों के भगवान भोलेनाथ, राम लक्ष्मण, सीता, हनुमान तथा कर्मा देवी के स्वरूप शामिल थे। स्वरूपों के पीछे सेंकड़ों महिलाएं अपने सर पर कलश रख कर झूमती हुई शोभायात्रा में जा रही थी। वही शोभा यात्रा में सेंकड़ों लोग, महिलाए बच्चे आदि शामिल थे। यह शोभा यात्रा शंकर जी के मंदिर से प्रारंभ होकर रक्सा थाना के आगे टोल प्लाजा से होती हुई वापस बाजार में भ्रमण कर मंदिर प्रांगण पर समाप्त हुई। मोहित साहू ने बताया इस शोभा यात्रा को निकालने का उद्देश्य समाज को एक जुट करना है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें