July 27, 2024

फायरिंग की सूचना की पर देर रात दौड़ी पुलिस, मामला संदिग्ध, जांच जारी


झांसी। देर रात फायरिंग की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा, फायरिंग की सूचना को गंभीरता से लेकर पुलिस रात भर पड़ताल करती रही लेकिन पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज से फायरिंग की घटना साबित नही हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अम्बा वाय में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की दो पक्षों में फायरिंग हो गई। इस सूचना पर सीपरी थाना सहित भाई पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने फायरिंग की घटना की जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी चैक किए लेकिन पुलिस को फायरिंग की घटना के कोई साक्ष्य नहीं मिले। सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की अम्बा वाय में दो पक्ष रहते है चौबे जी और तिवारी जी। इन लोगों में पिछले कई दिनों से दोनो पक्षों में आपसी विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया की फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई केवल दो दिन पहले दोनो मे मुंह बाद हुआ था। इसी घटना को तूल देने के लिए एक पक्ष ने फायरिंग की फर्जी सूचना पुलिस को दे दी। उन्होंने कहा अभी तक फायरिंग के कोई साक्ष्य नहीं मिले है। फिलहाल जांच जारी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें