July 27, 2024

होटल मैनेजर ने दिखाई ईमानदारी, व्यापारी को लौटाई लाखों कीमत की हीरा जड़ित अंगूठी

झांसी। अक्सर होटल रेस्टोरेंट में जाते समय लोग वेटर मैनेजरों को गलत निगाहों से देखते है, क्योंकि कई बार होटल रेस्टोरेंट में हुई चोरियो के खुलासे में मेनेजर या फिर वेटर ही सूत्रधार निकलता है। लेकिन ऐसा नहीं की सभी होटल रेस्टोरेंट के मेनेजर या वेटर चोर गिरोह से ताल्लुकात रखते हो। उन चोरों से ताल्लुकात रखने वालों के चक्कर में सभी को उसी निगाहों से देखा जाता है। लेकिन ऐसा नहीं की सभी चोर हो। आज भी जनपद झांसी के कई होटलों रेस्टोरेंट में ईमानदार मेनेजर वेटर भी मौजूद है। इसका प्रमाण एक होटल में तैनात मेनेजर सुभाष ने व्यापारी की खोई हुई एक लाख कीमत से अधिक की हीरा जड़ित सोने की अंगूठी ग्राहक को फोन करके बुलाकर उसे सौंप दी।मामला झांसी के एलाइट चौराहा स्थित 48 चैंबर के पास स्थित शर्मा पैलेस होटल का है। इस होटल में 17 मार्च को मध्यप्रदेश के जिला सागर निवासी का बड़ा व्यापारी आशीष अग्रवाल ने रूम बुक किया था। आज सुबह आशीष रूम चैक आउट करके अपने घर की ओर रवाना हो गया। जब उसके रूम की साफ सफाई करने वेटर पहुंचा तो उसे कमरे में अलमारी पर कीमती हीरा जड़ित सोने की अंगूठी मिली। जिसे वेटर ने तत्काल अपने मेनेजर सुभाष को सौंप दी। सुभाष ने तत्काल व्यापारी के दर्ज कराए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो पता चला व्यापारी झांसी से सौ किलो मीटर दूर नौ गांव निकल चुका था जब उसे अंगूठी के बारे में बताया तब उसने अपनी उंगली देखी तो अंगूठी गायब थी। व्यापारी वापस झांसी आकर होटल पहुंचा और मेनेजर से अपनी अंगूठी वापस ली। मेनेजर की ईमानदारी देख व्यापारी ने मेनेजर और होटल के सभी कर्मचारियों का खुशी खुशी आभार व्यक्त किया साथ ही कहां झांसी में इतने ईमानदार लोग रहते है यह भी मालूम पड़ गया। मेनेजर सुभाष की इस ईमानदारी की जिसे भी सूचना मिली उसी ने तारीफ की क्योंकि अंगूठी की कीमत एक लाख से अधिक की थी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें