July 27, 2024

शहर कोतवाल के गुजिया बैंक समारोह में दिखा हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतिक

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की कर्मभूमि झांसी शुरू से ही हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतिक रही है। इसी एकता के सौहार्द को हमेशा बनाए रखने ओर मिशाल पेश करने के लिए समय समय पर कार्यक्रमों समारोह होते है। इसी क्रम में शहर कोतवाल के सौजन्य से आयोजित गुजिया बैंक होली मिलन समारोह में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतिक छलकता दिखाई दिया। होली के इस पर्व व मकरानी समाज द्वारा शबे बारात के मुबारक मौके पर होली मिलन समारोह शहर कोतवाल तुलसी राम पांडे के सौजन्य से आयोजित किया गया। जिसमे शहर कोतवाल ने आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए गुजिया बैंक समारोह भी रखा।

इस समारोह में उपस्थित हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को त्योहारों की बधाई शुभकामनाएं देते हुए गुजिया खिला कर सभी का मुंह मीठा किया। वही शहर कोतवाल ने मंच के माध्यम से सभी से भाई चारा बनाए रखने ओर त्योहार को शांति पूर्वक मनाए जाने की अपील। वही मकरानी समाज/ कुरैश समाज ने मिलकर शहर कोतवाल और उनकी टीम को पगड़ी और शॉल हार माला पहना कर उनका सम्मान किया। इस दौरान हाजी कुसतर, हाजी शमीम, डॉक्टर मकसूद, मेहमूद खलीफा, कल्लू मिस्त्री, कारी हसीब, जावेद मकरानी, सोहेल, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें