July 27, 2024

समिति ने पाठशाला के बच्चो को वितरित किये स्कूल बैग

झाँसी । होली की पूर्व अक्षय जन सेवा समिति द्वारा संचालित कर्तव्य की पाठशाला में मुख्य अतिथि आशीष उपाध्याय डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक के मुख्य आतिथ्य में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर होली का त्यौहार बच्चो के साथ स्कूल बैग व गुजिया वितरण कर मनाया स्कूल बैग के साथ खाने में गुजिया पाते ही बच्चे खुशी से झूम उठे. समिति कि अध्यक्ष सविता पचौरी ने कहा कि पाठशाला बच्चों के सर्वागीण विकास की प्राथमिक इकाई होते हैं। यहां मिलने वाली शिक्षा व माहौल पर बच्चों को विकास निर्भर करता है. पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों का दिमाग गीली मिट्टी के समान होता है। इससे वैसी ही मूरत बनाई जा सकती जैसा शिक्षक चाहे। पाठशाला के समय बच्चों के लिए पढ़ाई की छोटी-छोटी चीजें बहुत अधिक महत्व रखती हैं। ऐसे में यह स्कूल बैग व उसके रखा सामान बच्चों को पढ़ाई में मदद करेगा। इससे बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ेगी उन्होंने कहा कि ये बच्चें देश का भविष्य. और ये हमारा परिवार है । इसीलिए समिति सभी त्योहारों को इन बच्चो के साथ ही मनाता है। अगर इस तरह से थोड़े से प्रयास से हम इन बच्चों के चेहरे पर थोड़ी सी भी ख़ुशी ला सकें तो हमारा परमात्मा हमें भी खुशी देगा। संचालन विवेक वाजपेयी ने व आभार ज्योति अग्रवाल ने किया. इस अवसर पर मनोज पाठक, संजीव शर्मा, अबधेश जैन, नीलू कोशल, डंगोर मोहन सिंह, इजी.मयंक श्रीवास्तव,ज्योति अग्रवाल ,रानी अनिल कुमार विश्कर्मा, योगेश तिवारी, पूनम अवस्थी, अनीता सुरेन्द्र बसेड़िया , सीमा शर्मा, सीमा बृजेश शर्मा सत्येंद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा