July 27, 2024

नकली शराब बनाने वाला माफिया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब, बीयर कैन, नकली शराब बनाने के उपकरण सहित यूरिया बरामद

झांसी। अवैध शराब के खिलाफ एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत सकरार थाना पुलिस ने नकली जहरीली शराब बनाने के अड्डे पर छापा मारकर शराब बनाने वाले माफिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में नकली शराब, तथा शराब बनाने के उपकरण सहित बीयर व खाली डिब्बे और बोतल सहित नकली शराब बनाने का यूरिया बरामद कर लिया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी टहरौली अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की चैकिंग के अभियान, अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में दिनाँक 13.03.2022 को बरामद अवैध कच्ची शराब 05 प्लास्टिक पीपियों में प्रत्येक में करीब 20 ली0 कुल 100 ली0 व देशी नाजायज शराब के 09 पौवा अँग्रेजी शराब के 13 पौवे, 02 अद्धे,01 बोतल व 10 बीयर की केन,एक थैली में करीब 1 किग्रा0 यूरिया ,96 ढक्कन भिन्न भिन्न प्रकार के,करीब 03 लीटर स्प्रिट,एक प्लास्टिक की 01 लीटर की बोतल में अपमिश्रित शराब,एक अदद कीप,एक प्लास्टिक बोरी में 100 पाऊचों में भरी कच्ची शराब करीब 10 लीटर,25 पैकिट प्लास्टिक पाली बैग,रबर का एक पैकेट बरामद की गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-47/2022 धारा-60(1),63 आबकारी अधि0 व 272.273.420.467.468.471 भा0द0सं0 बनाम सूरज प्रसाद राय पुत्र मातादीन राय उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम मगरपुर थाना सकरार जनपद झाँसी पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। संक्षिप्त विवरण दिनाँक 13.03.2022 को थाना सकरार SHO अतुल कुमार मय उ0नि0 शत्रुघन कुमार मय हमराह का0 274 मंजीत सिंह,म0का0 1926 संगम कुमारी,म0का0 1986 शिखा,रि0म0का0 मीनू देवी,का0 851 सौरभ सिंह,का0 764 अनुराग सिंह मय सरकारी वाहन मय चालक हे0का0 266 उमेश कुमार मय आबकारी टीम आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह मय हमराह आ0सि0 मो0 अरमान,आ0सि0 अमरेन्द्र भार्गव,आ0सि0 सूरजपाल सिंह के देखरेख शान्ति व्यवस्था व सन्दिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग,अवैध शराब अभियान में मामूर थे चैकिंग के दौरान ग्राम मगरपुर में सूरज प्रसाद राय पुत्र मातादीन राय उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम मगरपुर थाना सकरार जनपद झाँसी के घर से अवैध कच्ची शराब 05 प्लास्टिक पीपियों में प्रत्येक में करीब 20 ली0 कुल 100 ली0 व देशी नाजायज शराब के 09 पौवा अँग्रेजी शराब के 13 पौवे, 02 अद्धे,01 बोतल व 10 बीयर की केन,एक थैली में करीब 1 किग्रा0 यूरिया ,96 ढक्कन भिन्न भिन्न प्रकार के,करीब 03 लीटर स्प्रिट,एक प्लास्टिक की 01 लीटर की बोतल में अपमिश्रित शराब,एक अदद कीप,एक प्लास्टिक बोरी में 100 पाऊचों में भरी कच्ची शराब करीब 10 लीटर,25 पैकिट प्लास्टिक पाली बैग,रबर का एक पैकेट बरामद हुयी। जिस पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-47/2022 धारा-60(1),63 आबकारी अधि0 व 272.273.420.467.468.471 भा0द0सं0 बनाम सूरज प्रसाद राय पुत्र मातादीन राय उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम मगरपुर थाना सकरार जनपद झाँसी पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। फरार अभियुक्त का नाम पता सूरज प्रसाद राय पुत्र मातादीन राय उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम मगरपुर थाना सकरार जनपद झाँसी *बरामदगी का स्थान व दिनाँक-* अभियुक्त सूरज प्रसाद राय का मकान ग्राम मगरपुर थाना सकरार जनपद झाँसी दिनाँक 13.03.2022 *आपराधिक इतिहास-*1-मु0अ0सं0-47/2022 धारा-60(1),63 आबकारी अधि0 व 272.273.420.467.468.471 भा0द0सं0 2-अ0स0 179/04 धारा60 आब0अधि03-अ0स0 62/04 धारा 60/72 आब0अधि04-अ0स0 157/04 धारा 110 सीआरपीसी5-अ0स0 33/13 धारा 60आ0 अधि0 420/467/468/4716-अ0स0 35/13 धारा60आब0अधि0 420/467/468/471 भादवि07-अ0स0 137/13 धारा 110 जी0सीआरपीसी8-अ0स0 77ए/96 धारा 147/323/504/506 भादवि0*बरामदगी का विवरण-*1-अवैध कच्ची शराब 05 प्लास्टिक पीपियों में प्रत्येक में करीब 20 ली0 कुल 100 ली02-देशी नाजायज शराब के 09 पौवा3-अँग्रेजी शराब के 13 पौवे, 02 अद्धे, 01 बोतल4-10 बीयर की केन5-एक थैली में करीब 1 किग्रा0 यूरिया6-96 ढक्कन भिन्न भिन्न प्रकार के7-करीब 03 लीटर स्प्रिट8-एक प्लास्टिक की 01 लीटर की बोतल में अपमिश्रित शराब9-एक अदद कीप10-एक प्लास्टिक बोरी में 100 पाऊचों में भरी कच्ची शराब करीब 10 लीटर11-25 पैकिट प्लास्टिक पाली बैग12-रबर का एक पैकेट *टीम थाना सकरार जिला झाँसी-*1-SHO अतुल कुमार थाना सकरार झाँसी 2-आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह प्रवर्तन-2 झाँसी3-उ0नि0 शत्रुघन कुमार4-का0 274 मंजीत सिंह5-म0का0 1926 संगम कुमारी6-म0का0 1986 शिखा7-रि0म0का0 मीनू देवी8-का0 851 सौरभ सिंह9-का0 764 अनुराग सिंह10-चालक हे0का0 266 उमेश कुमार11-आ0सि0 मो0 अरमान12-आ0सि0 अमरेन्द्र भार्गव13-आ0सि0 सूरजपाल सिंह

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें