July 27, 2024

शॉर्ट सर्किट से कपड़े के शोरूम में लगी भीषड़ आग, 25 लाख से अधिक का नुकसान

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कस्तूरवा स्कूल के पास स्थित कपड़े के शोरूम के अंदर से तड़के अचानक आग की भयंकर लपटे निकलने लगी। जिसे देख आस पास भगदड़ मच गई। आनन फानन में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग जनी की घटना में करीब 25 से 30 लाख रुपया कीमत का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रतन पुरा निवासी प्रिंस भुसारी की कस्तूर्वा स्कूल के पर आर के मैचिंग सेंटर के नाम से महिलाओं के रेडिमेड कपड़े का बड़ा शो रूम है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात शोरूम बंद कर अपने घर चला गया। आज तड़के चार बजे उसे दुकान के पास रहने वाले पड़ोसियों ने सूचना दी की उसकी दुकान से भयंकर धुआं निकल रहा। जब तक शो रूम मालिक वहां पहुंचता तब तक धुआं आग में तब्दील हो गया। दुकान से निकल रही आग की बड़ी बड़ी लपटे देख आस पास भगदड़ मच गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और पुलिस ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। इस आग जनी की घटना पर काबू करने में तीन फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मशक्कत की। वही शो रूम संचालक के मुताबिक आग जनी में करीब तीस लाख के आस पास कीमत का माल जलकर राख हो गया। वही थाना प्रभारी प्रेमनगर ने बताया की प्रथम दृष्टया आज का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बाकी मामले की जांच चल रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें