July 27, 2024

जवाहर जीते, रवि शर्मा लगाएंगे हैट्रिक, बबीना और मऊरानीपुर भी भाजपा के खाते में जा सकती है।

झांसी। उत्तर प्रदेश की विधान सभा 2022 के चुनाव की 10 मार्च को सुबह से मतगणना शुरू हो गई थी। लगातार टीवी न्यूज चैनलों पर आ रहे रुझानों से यूपी में फिर योगी की सरकार बनने के संकेत लगातार मिलते रहे। वही भाजपा के चारो सीट के प्रत्याशी लगातार सुबह से बढ़त बनाए हुए थे। झांसी की गरोठ से भाजपा प्रत्याशी जवाहर लाल राजपूत ने जीत हासिल करते हुए सपा के प्रत्याशी दीप नारायण सिंह को हरा दिया है। बबीना सदर व मऊ रानीपुर की सीट से भाजपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए थे। शाम सवा चार बजे तक मिले झांसी की चारों विधान सभा के मतगणना से यह संकेत मिल रहे की सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा की तीसरी बार जीत तय है, तो वही बबीना से भाजपा के राजीव, मऊ रानीपुर से अपना दल एस की प्रत्याशी डॉक्टर रश्मि आर्य तथा गरोठ से भाजपा के जवाहर लाल राजपूत भारी मतों से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों से आगे चल रहे है। अभी शाम सवा चार बजे तक मिले सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा को 115088 , समाजवादी पार्टी के सीताराम को 55996, वही बबीना के भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह को 91 हजार 305, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यशपाल सिंह 58923, वही मऊ रानीपुर से अपना दल की प्रत्याशी एक लाख सात हजार एक सौ उन्नीस, वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तिलक को 63723, वही गरोठ से भाजपा प्रत्याशी जवाहर लाल को 33714 से जीते वही समाजवादी पार्टी के दीप नारायण सिंह दूसरे स्थान पर रहे। अभी अन्य की मतगणना जारी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें