July 27, 2024

मतगणना का कार्य सर्वप्रथम डाकमतपत्रों की गिनती से प्रारम्भ होगा

झांसी। अपर जिलाधिकारी (प्रशा० ) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में 80+मतदाताओं, दिव्यांगजन कोविङ प्रभावित एवं असेन्सियल मतदाताओं के द्वारा मतदान करने के उपरान्त डाक मतपत्रों को कोषागार के डबललॉक में अभिरक्षित कर रखवाया गया है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतगणना दिनांक 10 मार्च, 2022 को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी, जिसमें मतगणना का कार्य सर्वप्रथम डाकमतपत्रों की गिनती से प्रारम्भ होगा। दिनांक 10 मार्च, 2022 को प्रातःकाल 4 बजे कोषागार, झांसी में उपस्थित होकर अपनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के डाक मतपत्रों को निकालकर मतगणना स्थल, विशिष्ट मण्डी स्थल, भोजला झांसी में अपनी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना पण्डाल में पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। डाक मतपत्रों को कोषागार से मतगणना स्थल तक ले जाने हेतु पर्याप्त पुलिस सुरक्षा व्ययवस्था / वीडियोग्राफर का प्रबन्ध सुनिश्चित करेंगे, ताकि डाक मतपत्रातों को पुलिस अभिरक्षा में मतगणना स्थल पर पहुंचाया जा सकें। उक्त कार्य समयवद्ध / अतिसंवेदनशील है जिसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें