July 27, 2024

खेलकूद से लेकर हवाई जहाज उड़ाने तक महिलाएं लहरा रही अपना परिचम:डॉ राजेंद्र खरे

झांसी। राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिन पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए महिलाओं को शिक्षित और आर्थिक रूप से संपन्न होना होगा। गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पिंकी सिंह ने कहा कि घर हो या ऑफिस महिलाएं हर जगह पर अपनी शक्ति का लोहा मनवा रही है। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर ग्राम बमरौली के लिए स्वयं सेवकों की रैली को रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी नंदिनी पवार ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर पूनम यादव, डॉक्टर रचना सिंह, श्रद्धा मिश्रा, रिचा मुखर्जी, कुमकुम प्रजापति, प्रशांत खरे, पुष्पेंद्र निरंजन एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।रिपोर्टर- भारत नामदेव

ये भी देखें