July 27, 2024

मतगणना के दौरान मंडी परिसर में पुलिसकर्मी रहेंगे मुस्तैद, किसी भी घटना पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी

झांसी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 की मतगणना हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 की मतगणना स्थल भोजला मंडी का निरीक्षण किया और की जा रही तैयारियों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त विधानसभाओं में मतगणना के दौरान ड्रोन के माध्यम से भी शतक दृष्टि बनाए रखी जाए ताकि छोटी सी छोटी घटना को देखा जा सके और कार्यवाही की जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 10 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 की विधानसभा वार मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतगणना पूर्णतया पारदर्शी और सीसीटीवी कैमरे की नजर में संपन्न होगी, सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन इस तरह से हो कि विधानसभा की 14 टेबिल की निगरानी की जा सके इसे अवश्य सुनिश्चित कर लें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक आरओ के साथ एक वीडियो ग्राफर भी साथ रहेगा जो पल-पल की रिकॉर्डिंग करेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी / उनके निर्वाचन अभिकर्ता / मतगणना अभिकर्ता अपने नियत स्थान से ही प्रवेश करेंगे, उन्हें तलाशी के बाद ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। सभी को मतगणना प्रारम्भ के दो घंटा पहले मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा। प्रत्याशी / उनके निर्वाचन अभिकर्ता / मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करते समय अपना मतगणना पास / परिचय पत्र लगाकर ही प्रवेश करेंगे, परिचय पत्र ना होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना स्थल के प्रवेशद्वार पर सीआईएसएफ की तैनाती रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी ने बताया कि मतगणना हाल में मोबाइल फोन / अन्य इलैक्ट्रानिक उपकरण/ कैमरा / माचिस / ज्वलनशील / धूम्रपान सामग्री लेकर प्रवेश वर्जित है, उन्होंने कहा कि मीडिया पर्सन भी अपने कैमरे मोबाइल फोन मीडिया सेंटर तक ही ला सकेंगे,मतगणना स्थल पर कैमरे मोबाइल फोन आदि वर्जित हैं। यदि जांच के दौरान उक्त सामग्री पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भ्रमण के दौरान बताया कि मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबिल+ 01 टेबिल रिटर्निंग ऑफिसर की होगी, इसके अतिरिक्त और जवाबी काउंटिंग पर अपनी नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने बताया कि सीसीटी सीसीटीवी कैमरे इस ढंग से लगाए जा रहे हैं कि सभी विधानसभाओं की मतगणना टेबल कवर की जा सके ताकि छोटी सी छोटी घटना की रिकॉर्डिंग हो और कहीं पर भी गड़बड़ी पाए जाने पर उसे तुरंत ही ठीक किया जा सके। उन्होंने अपनी निरीक्षण के दौरान विधानसभाओं की मतगणना टेबिल पर जाकर कैमरे की लोकेशन को देखा, इसके साथ ही उन्होंने आरओ की टेबल पर डाटा फीडिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की कार्यवाही का गंभीरता से निरीक्षण किया, उन्होंने कहा कि मतगणना हेतु प्रत्येक टेबिल पर एक मतगणना सुपरवाइजर / एक मतगणना सहायक / एक मतगणना माइक्रोआब्जर्वर / एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक आर०ओ० के पास पोस्टल बैलेट के मतगणना हेतु एक मतगणना सुपरवाइजर / एक मतगणना सहायक / एक मतगणना माइक्रोआब्जर्वर / एक वीडियोग्राफर रहेंगे, ताकि मतगणना के दौरान पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में मतगणना हाल में आर०ओ० / ए०आर०ओ० टेबिल पर सर्वप्रथम सर्विस / पोस्टल बैलेट की गणना वीडियो कैमरे के सामने प्रारम्भ होगी, गणना के पश्चात पोस्टल बैलेट की फीडिंग भी किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि साथ ही साथ थोड़े अंतराल के उपरान्त विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम से मतदान उपरान्त सील्ड ई०वी०एम० (कन्ट्रोल यूनिट) को मतदेय स्थलवार गणना हाल में निश्चित टेबिल पर लाया जायेगा, तदोपरान्त ई०वी०एम० (कन्ट्रोल यूनिट) को सम्बन्धित गणना अभिकर्ताओं को दिखाते हुए प्रत्येक गणना टेबिल पर मतदेय स्थलवार / चक्रवार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के कन्ट्रोल यूनिट से गणना परिणाम प्राप्त किये जायेंगे, इस दौरान मतगणना की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम से ईवीएम को टेबिल तक ले जाने हेतु जो बैरिकेडिंग तैयार की गई है, उस बेरीकेटिंग के एंट्री प्वाइंट पर सीआईएसएफ मुस्तैद रहेगी इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी सीआईएसएफ के जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने भ्रमण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे स्थान जहां पर बैरिकेडिंग को और मजबूत किए जाने की आवश्यकता है उसे तत्काल मजबूती प्रदान की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश / धारा-144 द०प्र०सं० में उल्लिखित प्राविधानों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि विजयी प्रत्याशी द्वारा कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जायेगा। अपितु सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखा जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना परिसर / मतगणना हाल में कोविय-19 प्रोटोकॉल के अनुसार सभी उम्मीदवार निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता मास्क पहनकर आयें तथा दो गज दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने का आव्हान किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, अपर जिलाधिकारी न्याय श्रीमती श्यामलता आनंद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें