July 27, 2024

जुआ की फड़ पर हुआ विवाद मारी गोली , इसी घटना की ग्राम आरी में भी हो सकती है पुनरावृति

झांसी। पुलिस विधान सभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में दिन रात लगी है। इधर पुलिस की इस व्यस्तता का फायदा उठा कर बड़े बड़े माफिया जनपद के कई इलाकों में कुकरमुत्ते की तरह जुआ की फड़े संचालित कर रहे। जिसमे कई घर तबाह हो रहे है। आज दिन दहाड़े सरकार के खिसनी गांव में जुआ की फड़ पर एक युवक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो है। इसी प्रकार की घटना थाना सीपरी बाजार के ग्राम आरी में भी घट सकती है। ग्राम आरी में शमशान घाट के पास कई दिनों से बड़े पैमाने पर जुआ की फड़ संचालित हो रही जिसमे सीमा से सटे मध्य प्रदेश के कई माफिया असलाह लेकर आते है और दिन भर डेरा जमाए रहते है। जानकारी के मुताबिक सरकार थाना क्षेत्र के ग्राम खीसनी के वार्ड नंबर पांच में नदी किनारे चल रहे जुआ के अड्डे पर मध्य प्रदेश के निवाड़ी कालरक्ट्रेट के पास रहने वाला राजू रायकवार वहां संचालित होने वाली जुआ की फड़ पर मौजूद था। इसी बीच हार जीत को लेकर विवाद हो गया। जिसमे गोली चल गई। गोली राजू को लगने से वह घायल हो गया। उसे आनन फानन में मेडिकल कोलेज लेकर आए जहां उसकी मौत होने की सूचना मिल रही है। फिलहाल सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई और कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी प्रकार की घटना की पुनरावृति फिर हो सकती है। थाना सीपरी बाजार के ग्राम आरी में दबंग नीलू अहिरवार नामक युवक ग्राम के दबंग व्यक्ति के साथ शमशान घाट के पास बड़े पैमाने पर जुआ की फड़ संचालित कर रहा। इस फड़ पर सीमा से सटे मध्य प्रदेश इलाके के कई बदमाश अपने असलाह के साथ आते है। यही नहीं इन बदमाशों की चहल कदमी से गांव में दहशत का माहोल बना रहता है साथ ही इसी गांव से कुछ दूरी पर विधान सभा चुनाव की मतगणना स्थल भी है। इतनी सुरक्षा के इंतजाम पुलिस प्रशासन के होने के बावजूद आज भी इस अड्डे पर बाहरी जुआरी माफियाओं का डेरा जमा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें