July 27, 2024

30 दिन में कब्रिस्तान की भूमि कब्जा मुक्त नहीं हुई तो करूंगा आत्मदाह


झांसी। खंडेराव गेट रोड गांधी भवन के सामने स्थित जमीन को वक्व बोर्ड की जमीन बताकर उस पर हुए निर्माण कार्य को तोड़कर उसे कब्जा मुक्त कराने की मांग करते हुए अधिवक्ता ने चेतावनी दी है अगर तीस दिन में जमीन कब्जा मुक्त नहीं हुई तो वह आत्मदाह करेगा।
महानगर के प्रमुख चौराहा इलाइट पर प्रेस विज्ञप्ति देते हुए अधिवक्ता अकरम पठान ने बताया की उन्होंने मुख्यमंत्री सहित जिले के सभी प्रशासन को पत्र भेज कर मांग की है की गांधी भवन के सामने स्थित जमीन वक्व बोर्ड की है। जिस पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। अधिवक्ता ने विज्ञोती के माध्यम से चेतावनी दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें