July 27, 2024

समिति ने विश्व महिला दिवस कि पूर्व संध्या पर महिलाओ को किया सम्मानित

झाँसी ! अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर अक्षय जन सेवा समिति समाजसेवी संस्था ने सृष्टि सृजन कार्यक्रम के दौरान दर्जनों उन महिलाओं और बेटियों को सम्मानित किया जिन्होंने सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान दिया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मिथलेश शर्मा मौजूद रही। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर समिति कि अध्यक्ष सविता पचौरी ने कहा कि संस्थाएं महिलाओं के उत्थान और बराबरी के लिए समाज में विशेष कार्य कर रही है और उन्हें खुशी है कि आज महिलाएं बराबरी के पैमाने तक पहुंचने लगी है क्षेत्र कोई भी हो महिलाओं की हिस्सेदारी यह जरूर सुनिश्चित करती है कि वह किसी से कम नहीं है. आज समाज में महिलाओं की हिस्सेदारी उन्हें बहुत प्रभावित कर रही है महिलाएं अब खुलकर आगे आने लगी है उन्हें लग रहा है कि अब उनका देश बदल रहा है और मजबूत भी हो रहा है. समिति द्वारा इस अवसर पर नगर की उन महिलाओं को शामिल किया गया जिनको अभी तक कहीं सम्मान नहीं मिल सका जो क्षेत्रों में समाज के लिए कार्य कर सफलता हासिल की है उनको ये सम्मान दिया गया .इसमें जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनके नाम प्रेमवती, मनोरमा रायकवार, आशा यादव, रीना साहू, शांति वर्मा, प्रभा देवी को उनके कार्य कि उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शॉल श्रीफल के साथ स्मृति चिह देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान “नारी सशक्तिकरण के संदर्भ में” विषय पर परिचर्चा भी हुई, जिसमें वक्ताओं ने महिलाओं को प्रगति और चुनौतियों पर बातचीत की। कार्यक्रम का संचालन ज्योति अग्रवाल ने व आभार विवेक वाजपेयी ने किया. इस अवसर पर अरुण कुमार पचौरी, सविता पचौरी, ज्योति अग्रवाल, संजीव शर्मा, सीमा शर्मा, विवेक गोस्वामी, अनिल जायसवाल, आशा यादव, नमन गोस्वामी, ई. मयंक श्रीवास्तव, योगेश तिवारी, अनिल विश्वकर्मा नीलू कौशल , प्रीति रायकवार आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें