July 27, 2024

मर्चेंट नेवी परीक्षा के नाम उत्तर प्रदेश का कई छात्र ठगे, पुलिस प्रशासन ने वापस कराए छात्रों के रुपए

झांसी। मर्चेंट नेवी की परीक्षा के नाम पर उत्तर प्रदेश के कई अलग अलग जिलों से आए 64 छात्रों से मोटी रकम ऐंठने वाले जालसाजों के कारनामों की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों ने छात्रों के रुपए वापस दिलाए। वही मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ तथा शहर कोतवाल ने बिगड़ती स्थिति को संभाला।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर सुबह से दर्जनों अभ्यर्थियों का जमाबड़ा लगा था। अभ्यर्थियों ने दोपहर करीब बारह बजे फर्जी परीक्षा कराने का आरोप लगाकर हंगामा तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। अभ्यर्थियों ने पथराव कर स्कूल परिसर में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अभ्यर्थियों का आरोप था की मर्चेंट नेवी की परीक्षा के नाम पर उन्हे यहां बुलाकर उनसे पांच पांच सौ रुपए वसूले और यह परीक्षा पूरी तरह से फर्जी थी।

हंगामा की सूचना मिलते ही डीएम के आदेश पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी शहर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों को शांत करा कर स्कूल प्रशासन से सभी 64 छात्रों के किराया भत्ता सहित पंद्रह सौ रुपए पर अभ्यर्थी को वापस कराए। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के इस कार्य पर सभी अभ्यर्थी खुश होकर जिला प्रशासन और पुलिस को धन्यवाद देकर खुशी खुशी अपने घर चले गए। वही पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कर धोखाधड़ी करने वाले स्कूल प्रशासन के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जायेगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें