
झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक शराब के नशे का आदि था। परिजन उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया उसकी मौत शराब के नशे में गिरने पर हुई है।जानकारी के मुताबिक गुदरी मोहल्ला निवासी दीपक अहिरवार पत्थर घिसाई का कार्य करता था। वह अपनी पत्नी के साथ कोंछा भांवर में रहता था। बताया जा रहा है कि आज दीपक का शव संदिग्ध अवस्था में घर पर पड़ा मिला। परिजनों दीपक की हत्या करने का आरोप पत्नी और प्रेमी पर लगा रहे। वही पुलिस मामले की अभी जांच कर रही है।

इस प्रकरण में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था। कल वह शराब के नशे में आया था। मोहल्ले के कई लोगों को परेशान कर रहा था। इस पर दो तीन लोगों ने डायल 112 पर भी कॉल करके शिकायत दर्ज कराई थी कि दीपक परेशान कर रहा है। लेकिन जब पुलिस पहुंची तो वह भाग गया था। उन्होंने बताया कि इसके परिजनों से भी पुलिस ने संपर्क किया था तो परिजन भी उस समय दीपक को समझाने से मना कर रहे थे। उन्होंने बताया कि परिजनों ने जो आरोप लगाए है उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही है। आगे की कार्यवाही साक्ष्यों के आधार पर होगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






