Home उत्तर प्रदेश सड़क दुर्घटना में सीतापुर निवासी युवक की मौत, साथी घायल

सड़क दुर्घटना में सीतापुर निवासी युवक की मौत, साथी घायल

21
0

झांसी। ग्वालियर झांसी राजमार्ग पर लोहे के सरियों से लदे ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सीतापुर जिला निवासी एक युवक की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बताई गई है। घायल को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक बाइक क्रमांक एमपी 36 एम क्यों 1342 पर सवार सीतापुर निवासी अमित और संजय ग्रीन हॉम्सिटी कॉलोनी से मेडिकल तिराहे की ओर जा रहे थे। जैसे यह लोग हाईवे पर पुल के ऊपर पहुंचे तभी सड़क पर खड़ी गाय से इनकी बाइक टकरा कर अनियंत्रित होकर गिर गई। तभी पीछे से आ रहे लोहे के सरियों से लदे ट्रक ने दोनो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिसमे एक युवक अमित की मौत हो गई उसका दूसरा साथी संजय घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वही टक्कर मारने वाला ट्रक का चालक मौके से भाग निकला।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here