Home उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव-2024 के चयन हेतु युवाओ ने सहभागिता की

राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव-2024 के चयन हेतु युवाओ ने सहभागिता की

27
0

झाँसी। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला से राज्य एवं राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक होने वाले “राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव-2024” कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम 23 एवं 24 फरवरी को नई दिल्ली स्थित संसद के सेन्ट्रल हाल में आयोजित होगा। इस जिला युवा संसद कार्यक्रम में ई-प्लेटफार्म पर नेहरू युवा केन्द्र जनपद जालौन, औरया, ललितपुर के प्रतिभागियों ने ऑनलाइन एवं झॉसी के प्रतिभागियो ने ऑफलाइन माध्यम से “भारत को वैश्विक नेता बनाना”, “आत्मनिर्भर से विकसित भारत तक “नवपीढी के युवाओं का सशक्तिकरण” जैसे विषयो पर प्रतिभागिता कर 4-4 मिनिट की प्रस्तुति देते हुये अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम के मूल्यांकन के लिए निर्णायक मण्डल में शिक्षाविद्ध कादम्बिनी मिश्रा, शिक्षाविद्ध सुनिता उपाध्याय, पत्रकार बृजेन्द्र चतुर्वेदी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका सिंह, विकासशील उद्यमी सुखलाल कुशवाहा सम्मलित रहें। इस कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले प्रत्येक जनपद से 2-2 युवा प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिये किया गया। जनपद झॉसी से गौरव पटेरिया, सहदेव यादव, जनपद ललितपुर से शिवम तिवारी, अमित लिटैरिया, जनपद जालौन से राजकुमार यादव, योगेश पांचाल एवं जनपद औरया से उदय प्रताप सिंह, खुशी खान विजेता रहे। जिला युवा संसद उत्सव कार्यक्रम का संचालन विशाल सिंह जिला युवा अधिकारी ने एवं आभार अजय गोस्वामी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here