झांसी। समथर थाना क्षेत्र में अपने जीजा के घर रह रहे युवक का शव गत दिवस शाम को फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बिहार के रहने वाले हाल निवासी शकील अपने जीजा के घर समथर में रहता था। देर शाम उसने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर समथर थानाध्यक्ष ने बताया कि फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






