झांसी। कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार किलो सात सौ ग्राम गांजा बरामद कर लिया है। सोमवार को एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मी ताल की दीवार के पास से तलैया मोहल्ला निवासी इस्लाम खान उर्फ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद थैले से चार किलो सात सौ ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






