Home उत्तर प्रदेश शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, युवक को लगे छर्रे, मेडिकल में भर्ती

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, युवक को लगे छर्रे, मेडिकल में भर्ती

27
0

झांसी। गुरसराय ब्लॉक के बंका पहाड़ी में आयोजित शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में दूल्हा पक्ष से आए एक युवक को छर्रे लग गए। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसका चिकित्सक परीक्षण चल रहा है। मध्यप्रदेश के जिला निवाड़ी प्रथ्वीपुर निवासी राहुल अहिरवार दो जुलाई को रिश्तेदार की बारात में झांसी के गुरसराय ब्लॉक तहरोली के बंका पहाड़ी में आया था। राहुल का आरोप है कि शादी समारोह चल रहा था। उसी दौरान दो युवक शराब के नशे में धुत थे जो एक रायफल लाइसेंसी और एक अवैध पिस्टल लिए थे, दोनो ने अंधा धुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग से उसके दो छर्रे लग गए। एक छर्रा उसके गले तथा दूसरा उसके पेट में लगा जिससे वह घायल हो गया। उसका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। राहुल का आरोप है कि फायरिंग करने वाले झांसी मेडिकल कॉलेज आए और उसे व उसके परिवार को शिकायत करने पर देख लेने की धमकी देकर चले गए। राहुल ने इसकी शिकायत विश्विद्यालय चौकी में की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here