Home उत्तर प्रदेश तुम जाओ तुम्हारे थाने पहुंचने से पहले इंस्पेक्टर के पास आ जायेगा...

तुम जाओ तुम्हारे थाने पहुंचने से पहले इंस्पेक्टर के पास आ जायेगा फोन, पहाड़िया काट कर हो रहा निर्माण को बताया अवैध कब्जा

23
0

झांसी। नारायण धर्म शाला के सामने गली में बनी पहाड़िया काट कर हो रहे निर्माण कार्य की अवैध कब्जा होने की शिकायत पर पहुंची पुलिस को निर्माण कार्य करने वाले कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जब पुलिस ने उन्हे थाना चलने को कहा तो सीधे जबाव दिया की आप जाइए आपके इंस्पेक्टर के पास फोन आ जाएगा। निर्माण कार्य करने वालो की इन बातों से लगता है, निर्माण कार्य अवैध रूप से हो रहा पहाड़िया काट कर और इसमें राजनेतिक लोग शामिल है।जानकारी के मुताबिक कमल रायकवार नाम के व्यक्ति ने मंगलवार की दोपहर डायल 112 पर सूचना देते हुए बताया की झोकन बाग स्थित नारायण धर्म शाला के सामने वाली गली में स्थित पहाड़िया को दबंग भू माफिया राजनेतिक संरक्षण प्राप्त कर दबंगई के बल पर पूरी पहाड़िया काट दी और मंदिर का रास्ता बंद कर अवैध तरीके से सरकार की जमीन पर कॉलोनी निर्माण कार्य कर रहे है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दोनो पक्ष से थाना चलने को कहा तो एक पक्ष जो निर्माण कार्य करा रहा था। उसने सीधा पुलिस से बोल दिया हमारे पास दिखाने को कोई दस्तावेज नहीं लेकिन आप जाइए आपके इंस्पेक्टर के पास फोन आ जाएगा। उनमें से एक व्यक्ति ने खुद को एक माननीय का गाड़ी चालक भी बताया। इतनी बात सुनने के बाद पुलिस चुप चाप बिना किसी कार्यवाही के लोट गई। फिलहाल मौके पर दिखाई दे रही दबंगई से लगता है निर्माण कार्य अवैध रूप से ही चल रहा है, ओर जिम्मेदार मौन बने बैठे है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here