झांसी। चुनावी सभाओं को संबोधित करने झांसी आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने रोड शो के दौरान सैंकड़ों की भीड़ का जन सैलाब देख काफी गदगद हुए। उन्होंने भीड़ देख कर कहा यह भीड़ नहीं भारतीय जनता पार्टी की केंद्र ओर प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार का वंदन अभिनंदन है। जनता प्यार दे रही है और आशीर्वाद दे रही है। अखिलेश के दो चरणों के चुनाव पर सौ सीट पार वाली बात पर योगी ने कहा तो फिर अखिलेश को प्रचार करने की क्या जरूरत है, अगर उन्हे लगता है की उनकी सीट सौ के पार है तो घर बैठे जैसे पहले पांच साल बैठे रहे। योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट रूप से कहा जनता का यह आशीर्वाद और प्यार ही जीत है और अबकी बार फिर तीन सौ पार।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






