Home Uncategorized बहुत कठिन है योगी जी की निशुल्क चिकित्सा की राह

बहुत कठिन है योगी जी की निशुल्क चिकित्सा की राह

22
0

झांसी। एक और जहां उत्तर प्रदेश सरकार आम जन के स्वस्थ्य रखने और उन्हे समय समय उच्च स्वास्थ्य सेवा निशुल्क प्रदान करने के लिए लगातार सरकारी अस्पतालों को हाई टेक किया जा रहा है, साथ ही कई योजनाएं चला रहे जिससे आम जन को मुफ्त चिकित्सा का लाभ आसानी से मिल सके। लेकिन जनपद झांसी के जिला अस्पताल बुजुर्ग बेसहारा, विकलांग लोगों को मुफ्त नेत्र चिकित्सा का लाभ पाने के सात समुंदर पार जैसी समस्या से गुजरना पड़ता है। तब जाकर उन्हें अपनी आंखों की रोशनी मिलती है। झांसी के जिला अस्पताल में आंखों की खोई हुई रोशनी वापस पाने के लिए बेसहारा, लाचार, विकलांग लोगों को तीन तीन बिल्डिंगों की सीढ़ियां कठिन परिश्रम कर चढ़ना ओर उतरना पड़ती है। तब जाकर उन्हें अपनी खोई हुई रोशनी मिलती है। दर असल जिला अस्पताल में नेत्र सर्जन नेत्र विभाग की दूसरी मंजिल पर बैठते है। जिसके चलते बेसहारा, विकलांग, उम्र दराज लोगों को घसीटत, उठ कर बैठ कर इमरजेंसी वार्ड के बाहर से पर्चा बनवा कर करीब एक हजार मीटर पैदल दूरी तय करने के बाद बीस से पच्चीस सीढ़िया चढ़नी पड़ती है। तब जाकर वह नेत्र चिकित्सक से मिल पाते है। नेत्र चिकित्सक मरीज की आंखों को चैक करने के बाद 43 नंबर कमरा, 13 नंबर कमरा और 22 नंबर कमरा में शुगर, ब्लड प्रेसर, खून की जांच, लैस की नंबर आदि की जांच लिखते है। अब यही बेसहारा बड़ी मुश्किल से सरकारी पर्चा बनवा कर बीस सीढ़िया कठिनाई से चढ़कर चिकित्सक के पास पहुंचा और अब उसे फिर वापस यह जांच कराने दो बिल्डिंगो में हजार मीटर पैदल चलकर दो दो बिल्डिंगों में अलग अलग जांच कराने जाना पड़ता है। आंखों की रोशनी पाने के लिए लाचार बुजुर्ग बेसहारा लोगों को जमीन पर घसीटते पैदल चलते, हांफिया भरते अस्पताल में आने वाले लोग ही नही बल्कि जिला अस्पताल का प्रशासन भी प्रतिदिन देखता है। लेकिन वह इन गरीब बुजुर्ग, बेसहराओं का दर्द को देख नजर अंदाज कर देते है। इस और किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा की वेसहाराओं, विकलांग, बुजुर्ग लोगों को इन सीढ़ियों के चढ़ने वाले झंझट से मुक्ति दिला सके। नेत्र चिकित्सक और जांच लैब इन लोगों की सुविधाओं के लिए एक ही बिल्डिंग में स्थापित कर सके।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here