Home उत्तर प्रदेश योगी सरकार का अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध, झांसी में जिम्मेदार...

योगी सरकार का अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध, झांसी में जिम्मेदार सो रहे कुंभकर्णी नींद, युवा नस्ल हो रही बर्बाद

23
0

झांसी। युवा नस्ल को बर्बाद होने से बचाने और नशे की आग में जलकर तबाह हुए कई घरों की पुनरावृति न हो इसके लिए हाई कोर्ट ओर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सख्त रवैया अपनाए हुए है। प्रदेश सरकार और हाईकोर्ट ने रेस्टोरेंट की आड़ में चलने वाले हुक्का बार और उनके अंदर बने केविनों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद नगर में पुलिस से सांठगांठ कर खुले आम हुक्का बार चल रहे ओर केविन चल रही जिसमे युवा युवतियों को बैठाने के नाम पर जमकर अश्लीलता और आबरू लूटने का खेल तो चलता ही है, साथ ही हुक्का की आड़ में नशे का आदि बनाया जाता है। अभी गत दिनों झांसी दौरे पर आए उत्तर प्रदेश बाल कल्याण संरक्षक बोर्ड के अध्यक्ष ने भी झांसी में गली गली खुले हुक्का बार और केविनो पर आपत्ति जताते हुए पुलिस ओर जिला प्रशासन से वार्ता कर इन्हे बंद कराने और ठोक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। लेकिन इन निर्देशों का पालन केवल कागजों में ही चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस से सांठगांठ कर पांच हजार रूपया प्रतिमाह से सेटिंग होकर युवा नस्ल के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में रामा बुक डिपो चौराहे के पास बने भोकाल रेस्टोरेंट में दिन भर युवा युवतियों का जमाबड़ा लगा रहा रहता जमकर धुआं के गुब्बारों के साथ रेस्टोरेंट से लेकर सड़क तक अश्लीलता होती है, इसके अंदर बनी केविनो में भी गलत कार्य कराया जाता है, कई बार आस पास के लोगों से विवाद और मारपीट तक हो चुकी। लेकिन यह रेस्टोरेंट पर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नही की गई, इसी प्रकार मिशन कंपाउंड गेट पर चौथी मंजिल पर, ऑफिसर्स कॉलोनी पंचतंत्र पार्क के पीछे रेस्टोरेंट की तीसरी मंजिल पर, आवास विकास चौराहा पर, शहर कोतवाली क्षेत्र के कई रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से हुक्का बार चलाए जा रहे, शिवाजी नगर में पुरानी भांग की दुकान के पास बने रेस्टोरेंट में, सदर बाजार के दर्जनों रेस्टोरेंट में हुक्का और अवैध कविन चल रही,इसी प्रकार नवाबाद थाना क्षेत्र में डीआईजी आवास के पास बने रेस्टोरेंट में, प्रमोद पेट्रोल पम्प के सामने बने रेस्टोरेंट में, कचहरी चौराहा और जेल चौराहा के बीच बैंक के ऊपर बने रेस्टोरेंट में, शिक्षा भवन के पास बने रेस्टोरेंट में हुक्का की आड़ में युवा नस्ल को बर्बाद करने के लिए जहर दिया जा रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here