Home उत्तर प्रदेश जनता लड़ रही चुनाव : योगी आदित्यनाथ किले से टिकट बेच कर...

जनता लड़ रही चुनाव : योगी आदित्यनाथ किले से टिकट बेच कर सेलानियो को भगाया

24
0

झांसी। विधान सभा चुनाव की सभा को संबोधित करने आए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार की सुबह सर्किट हाउस से निकल कर किले घूमने निकले। यहां किला प्रशासन ने सेलानियों को टिकट बेचने के बाद उन्हें किले के अंदर नहीं जाने दिया और वापस लौटा दिया। यहां तक कि उन सेलानियो द्वारा खरीदे गए टिकट भी वापस नहीं लिए। वही किला घूमने गए मुख्यमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश का चुनाव जनता लड़ रही। दो चरणों के चुनाव ने बता दिया कि हमने जो कहा था की अबकी बार तीन सौ पार तो जनता ने बता दिया की अबकी बार तीन सौ पार ही होगा। रानीलक्ष्मी बाई का किला घूमने पहुंचे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा की झांसी बुंदेलखंड वीरांगनाओं का क्षेत्र माना जाता है। रानी के नाम पर बच्चा बच्चा मजबूती के साथ भारत माता के लिए सदेव तैयार है। उन्होंने कहा यह चुनाव जनता लड़ रही है। दो चरणों के चुनाव ने बता दिया की हमारा जो लक्ष्य था अबकी बार तीन सौ पार तो अबकी बार तीन सौ पार ही होना है। उन्होंने कहा यह चुनाव सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर हो रहा है। विकास कार्य सुरक्षा कानून व्यवस्था भाजपा सरकार ने दी है। जनता इसी पर भाजपा को वोट कर रही है। पूर्वांचल और बुंदेलखंड में शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा है। कल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुंची है। आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस जोड़ा, गोरखपुर में एम्स का निर्माण, कारखाना, देवरिया, सिद्धार्थ नगर, सुल्तान पुर, अंबेडकर नगर, सोनभद्र आदि में मेडिकल कोलेज डबल इंजन की सरकार बना रही है। बीजेपी फिर रिपीट करेगी धूमधाम से करेगी। भाजपा की डबल इंजन की सरकार लगातार कार्य कर रही है। संत रविदास जी के नाम पर कई कार्य किए। हम लोग जो पहले थे वही है मैं योगी हूं योगी के रूप से समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहा हूं, मेरी संवेदना बेटी के साथ किसान के साथ, हर वर्ग के साथ हूं, जब बेटी कहती है में सुरक्षित हूं, जब व्यापारी कहता है मुझे कोई गुंडा धमकी नही दे रहा तो में समझता हूं मेरी साधना सफल हुई, जनता जनार्दन ओर लोगों की खुशी ही मेरी साधना है। मेरा सौभाग्य है की मेरे ऊपर दुनिया के बड़े नेता मोदी का आशीर्वाद है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here