Home उत्तर प्रदेश याराना परिवार ने गरीब असहाय लोगों को गर्म वस्त्र वितरण

याराना परिवार ने गरीब असहाय लोगों को गर्म वस्त्र वितरण

28
0

झांसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी याराना परिवार संस्था ने इलाईट चौराहे पर गरीबों को बढ़ती सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्र वितरण किए। सोमवार को याराना परिवार की तरफ से झांसी महानगर की ह्रदयस्थली एलाइट चौराहा पर गरीब, निर्धन, असहाय, वृद्धौ, महिलाओं और बच्चों को ठंड से बचाने के लिये ऊनी कोट, ब्लेजर, स्वेटर, जैकेट, जीन्स, शर्ट, पेंट, लोवर, साडी, लेगी, कुर्ती लंहगा आदि लगभग 1000 कपडों का वितरण किया गया! सर्व प्रथम याराना परिवार से श्रीमती मंजू अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, सुनीता राय, सुनीता शर्मा एवं निशा माणके ने मां सरस्वती जी को माल्यार्पण कर पूजन कर शुभारम्भ किया! इस अवसर पर झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा का श्रीफल एवं शौल उडाकर सम्मान भी किया गया! सालिगराम राय ने बताया कि पिछले 5 वर्षो से याराना परिवार की ओर से नि:शुल्क वस्त्र वितरण का सहयोग किया जा रहा है और शीघ्र ही पुनः कन्याओं का विवाह कराने का प्रयास किया जा रहा है! वस्त्र वितरण में याराना परिवार के सदस्य धुरुब अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सालिगराम राय, दिव्यांग शर्मा एवं अजय माणके ने सरहानीय योगदान दिया! इस अवसर पर रिंकू सलूजा, पवन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here