झांसी। जिलाधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए की जा रही छापे मार कार्यवाही में नौ अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहे युवकों को पकड़ कर नवाबाद पुलिस के हवाले किया था। इसमें उप निबंधक द्वारा सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर दो युवकों को क्लीनचिट दे दी गई थी। जिस पर आज मामला गरमा गया सभी रजिस्ट्री लेखक कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठ कर मांग कर रहे की जिन दो युवकों को क्लीनचिट दी गई है उनके खिलाफ भी कार्यवाही हो अन्यथा सभी को क्लीनचिट दी जाए। शुक्रवार को पुरानी तहसील रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में रजिस्ट्री लेखक कार्य बहिधकर कर हड़ताल पर बैठ गए। उनकी मांग है कि गुरुवार को जिलाधिकारी ने नौ लोगों को अनाधिकृत रूप से कार्य करते पकड़ा था। जिसमे उप निबंधक ने सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर दो लोगों को क्लीनचिट साजिश के तहत दे दी। उन्होंने मांग की है कि क्लीनचिट मिलने वाले दोनो युवकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए अन्यथा सभी को क्लीनचिट दी जाए। साथ ही उन्होंने मांग की है कि उनके यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों के आई कार्ड बनाए जाए और रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में अनाधिकृत रूप से कार्य करने वाले लोगों को हटाया जाए और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में नवाबाद पुलिस ओर एल आई यू टीम मोजूद रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






