Home उत्तर प्रदेश विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया

विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया

22
0

झांसी। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनांक 25 सितम्बर 2024 को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा झांसी द्वारा क्षय रोग चिकित्सालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर आर.बी.कटियार पूर्व सदस्य फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश, व विशिष्ठ अतिथि डा डीपी सिंह गौर महामंत्री मेडिकल चिकित्सा महासंघ रहे। व अध्यक्षता डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डा अनिल निरंजन अध्यक्षता करते हुए विश्व फार्मासिस्ट दिवस की थीम – *”फार्मासिस्ट : वैश्विक स्वास्थ आवश्यकताओं की पूर्ति”* कहा की जन स्वास्थ्य एवं उनके जीवन की रक्षा करने में फार्मासिस्टों की अहम भूमिका है दावाओं के रख-रखाव की गुणवत्ता बनाए रखना एवं नई-नई दावों एवं नए-नए फार्मूले तैयार करने उसकी रोगों को प्रिसक्राइब डोज देने का कार्यभार फार्मासिस्ट पर ही रहता है इसमें फार्मासिस्टों की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल में भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है इसलिए *चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्ट रीढ़ की हड्डी कहा जाता है।* इस दिवस को पूरे विश्व में मनाया जाता है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉक्टर डी पी सिंह गौर व्दारा भी सम्बोधित कर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सम्मान कर इस दिवस पर प्रकाश डाला। डीपीए के सदस्यों द्वारा संबोधित व उपस्थिति रहे, डा एस बी चतुर्वेदी,डा सुनील तिवारी, ब्रजनंदन राजपूत, सुनील राजपूत,मनोज सचान,अरविंद बुदेला, सुमित माहेश्वरी, संध्या रानी, संध्या भटनागर, राम बंसल,सतीश उपाध्याय, राजेश कुमार, कल्पना सचान, नीलू सचान, अर्चना सचान,अभिषेक गुप्ता, हितेंद्र गुप्ता, जे पी दीक्षित, कयूम कुरेशी, विवेक लक्ष्कर,राजनारायण, दीप अग्रवाल, रामकुमार सचान, भूपेंद्र सिंह, अमित सचान,बिरेंद्र सिंह, अरविंद पटेल,छोटू यादव, अंकित आर्या पवन रायकवार आदि, उपस्थित रहे।उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अनिल निरंजन जिलाध्यक्ष द्वारा की गई एवं कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सोनी द्वारा करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here