Home उत्तर प्रदेश राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सतत् विकास...

राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सतत् विकास पर हुई कार्यशाला

22
0

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे सप्तदिवसीय विशेष शिविर का षष्टम दिवस संपन्न हुआ। जिसके प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं द्वारा विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाते हुए महाविद्यालय की साफ सफाई की गई। जिसमें समस्त स्वयंसेविकाओं एवं कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा अपनी सहभागिता प्रदान की गई। तत्पश्चात महाविद्यालय में आयोजित हुए बौद्धिक सत्र में सतत् विकास- युवाओं के लिए अनौपचारिक शिक्षा की आवश्यकता कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री राहुल द्विवेदी (अध्यक्ष, गौरी फाउंडेशन) एजुकेटर, मोटिवेशनल स्पीकर और कैरियर काउंसलर उपस्थित रहे। उन्होंने सतत् विकास पर अपना व्याख्यान देते हुए बताया कि आज संपूर्ण विश्व सतत् विकास की ओर अग्रसर हो रहा है, और यह सतत् विकास तभी संभव है ,जब समाज का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता ना रहे। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वयंसेविकाओं को हमेशा सकारात्मक रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि हर छात्र या छात्रा किसी ना किसी क्षेत्र में पारंगत होते हैं । अतः उन्हें चाहिए कि वह उसी क्षेत्र में स्वयं को सर्वश्रेष्ठ बनाएं, इससे ना केवल वह स्वयं को स्वाबलंबी बनाएंगे बल्कि और लोगों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। तभी हमारे जीवन की सार्थकता होगी।कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय शंकर यादव कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रेनू सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुभा श्रीवास्तव, डॉ ज्योति सिंह गौतम, डॉ एस.एस .कुशवाहा डॉ. हीरालाल ,डॉ दिवसकांत समाधिया,डॉ. कमलेश कुमार , डॉ.अजीत कुमार सिंह, आदि प्राध्यापक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here