Home उत्तर प्रदेश बबीना एवं गरौठा विस क्षेत्र के निर्वाचक साक्षरता क्लबों की कार्यशाला आयोजित

बबीना एवं गरौठा विस क्षेत्र के निर्वाचक साक्षरता क्लबों की कार्यशाला आयोजित

25
0

झांसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश कुमार/ मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद के आदेशानुसार जनपद भर के विद्यालयों एवं महाविद्यालय में गठित निर्वाचक साक्षरता क्लब (ई एल सी) की कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया जिसमें आज दूसरे दिन बबीना एवं गरौठा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक साक्षरता क्लब के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर अधिक मतदान कराने के लिए विशेष मंथन किया गया।दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यशाला में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह की देखरेख में परामर्शदाता अभिलाष कुमार पटैरिया एवं अजय कुमार अनुरागी ने स्वीप के आरम्भ, उद्देश्य एवं लक्ष्य तथा ईएलसी के गठन, कार्य एवं गतिविधियों पर पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मतदाता पंजीकरण, मतदाता सूची, निर्वाचन बूथ, मतदान आदि पर उपयोगी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वीप मास्टर ट्रेनर मनमोहन मनु ने ई एल सी के उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि आप सब भारत निर्वाचन आयोग की चुनाव प्रक्रिया के महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं। सभी नोडल अधिकारियों, सह नोडल अधिकारियों, संयोजक छात्र एवं कैंपस एंबेसडर से आव्हान किया कि लोकसभा चुनाव का समय आ गया है जो लोकतंत्र का महापर्व है। हम सब मिलकर के अपने क्षेत्र के मतदाताओं को जागरुक कर शत प्रतिशत मतदान करने-कराने के लिए मनोयोग से जुट जाए और प्रत्येक नागरिक को मतदान के लिए प्रेरित करें। कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ के उदासीन मतदाताओं को चिन्हित कर विशेष गतिविधियां आयोजित करें। वयोवृद्ध, दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध सहूलियतों की प्रभावी जानकारी देवें।ईएलसी कार्यशाला में जनपद भर के विद्यालयों एवं महाविद्यालय में आयोजित हुई गतिविधियों की फोटो एवं वीडियो के माध्यम से झलकियां प्रस्तुत की गई। मतदान जागरुकता गीत का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यशाला के अंत में वर्कशॉप प्रभारी बी एम सिंह ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविशंकर यादव, विनोद कुमार, मनोज माथुर, सुदर्शन शिवहरे, राजेश तिवारी समेत बबीना एवं गरौठा विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों व महाविद्यालयों के ईएलसी क्लब के नोडल अधिकारी, सह नोडल अधिकारी, संयोजक छात्र एवं कैंपस एंबेसडर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here