झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का दिनांक 12/11/2024 का पहला मैच एकाउंट्स इलेविन और वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल की टीमों के बीच खेला गया।जिसमें टॉस जीतकर वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। एकाउंटस इलेविन की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 108 रन का स्कोर बनाया। जिसमे मो. वसीम ने सर्वाधिक 32(28) रन का योगदान दिया।वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल की तरफ से बब्लू सिंह मीणा ने 3 और महेंद्र व केदार ने 2-2 विकेट लिए। जबाब में वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल की टीम ने 15 ओवर में हीं 8 विकेट से ये मैच जीत लिया। वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल की तरफ से शैलेन्द्र मिश्रा ने 44 गेंदों पर नाबाद 54* रन की पारी खेली वही संजीव परिहार ने भी 25(23) रन बनाये। एकाउंटस इलेवन की ओर से मनीष राव ने 2 विकेट लिये। शैलेन्द्र मिश्रा को मैन ऑफ दा मैच का पुरुस्कार रेलवे इंस्टिट्यूट के सचिव मुकेश श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया। दूसरा मैच मेडिकल और आरसीएनके की टीमों के बीच खेला गया।जिसमें टॉस जीतकर मेडिकल की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया पर मेडिकल की पूरी की टीम 8.4 ओवर में हीं 23 पर ऑल आउट हो गई ।मेडिकल की तरफ से मनीष 11(19) रन हीं दहाई का आंकड़ा छू सके। आरसीएनके की ओर से राजेंद्र कुमार मीणा ने 4 और राज बहादुर गुप्ता ने 6 विकेट लिए। 24 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीएनके की टीम ने 1.3 ओवर में हीं जीत हासिल कर ली। आरसीएनके की तरफ से राजेंद्र मीणा ने 24(7)रन बनाये ।राज बहदुर गुप्ता को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ दा मैच का पुरुस्कार मुख्य अतिथि अतुल कनौजिया मुख्य कारखाना प्रबंधक ( रेल कोच नवीनीकरण कारखाना) द्वारा प्रदान किया गया।इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य बृजेंद्र यादव,नीरज वर्मा,मो शरीफ,नंदकिशोर,जितेंद्र रायकवार,भवानी सिंह,अभिषेक रायकवार,संजय भारती आदि मौजूद रहे। कल टूर्नामेंट में पहला मैच सुबह 9:00 बजे से के बीच खेला जाएगा तथा दूसरा मैच दोपहर 13:00 बजे से के मध्य खेला जाएगा ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






