झांसी। बड़ागांव परीक्षा प्लांट में मजदूरी कर रहे मजदूर की काम करने के दौरान ऊपर से गिरने पर मौत हो गईं। परिजन बता रहे कि स्पष्ट नहीं हो रहा कि उसकी गिरने से मौत हुई या किसी ने धक्का दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बड़ागांव के ग्राम लिधौरा निवासी 42 वर्षीय टीकाराम राजपूत परीक्षा पावर प्लांट में ठेकेदार के पास मजदूरी का कार्य करता था। आज टीकाराम उपरी मंजिल पर कार्य कर रहा था। तभी अचानक पर ऊपर से जमीन पर आ गिरा और उसके शरीर पर चोट लग गई। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


