झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सूर्यपुरम कॉलोनी में देर शाम मजदूर द्वारा फेंकी गई जलती हुई बीडी से आग लग गई। जमीन में गड़े एपेक्स के अंदर से आग की लपटे निकलने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सूचना पर पुलिस, फायर बिग्रेड ओर गैस कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और आग को किसी तरह काबू में कर लिया। इधर आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने गैस कंपनी के कर्मचारियों की जमकर मारपीट कर दी। साथ ही पुलिस के साथ भी अभद्रता की। जानकारी के मुताबिक थाना सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित सूर्य पूरम कॉलोनी में रहने वाले अमित अपने घर पर सोलर प्लांट के लिए जमीन में अर्थिंग का तार डलवा रहे थे। जहां तार डालना था उसी के नीचे यूजीसी एल कंपनी की गैस पाइप लाइन निकली हुई थी। अर्थिंग तार डाल रहे मजदूर ने बीडी पीकर उसे जलती हुई फैंक दी। जिससे गैस पाइप लाइन में आग पकड़ गई। आग पाइप लाइन में पकड़ते ही फैलने लगी और सड़क पर बिछे एपेक्स के अंदर से आग निकलने लगी। आग निकलते देख वहां रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। वही आग की सूचना पर तत्काल गैस कंपनी के लाइन मैंन रविन्द्र यादव ओर हेल्पर शाकिर मौके पर पहुंचे और अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाई। इधर जब तक किसी ने पुलिस को फायर बिग्रेड को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड ने भी कार्य शुरू कर दी। वही मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने गैस कंपनी के लाइन मैंन ओर हेल्पर की पिटाई कर दी ईट पत्थर चलाए। पुलिस ने लोगों को असमझाने का प्रयास किया तो पुलिस से भी अभद्रता की। अभी पुलिस शांति व्यवस्था कराने के लिए मौके पर मौजूद है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






