झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में देर रात कार्य कर रहे मजदूर का गला फसने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक जिला महोबा निवासी 37 वर्षीय सुरेश विश्वकर्मा झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में कार्य करता था। देर रात सुरेश फेक्ट्री में कार्य कर रहा था। तभी अचानक उसकी गर्दन मशीन के पट्टे में फस गई जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान गणेश ने बताया की मजदूर की गर्दन पट्टे में कैसे फसी यहां सवाल बना हुआ है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






