
झांसी। आज मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एव ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उ0प्र0 राकेश सचान के मुख्य आतिथ्य में नारी शक्ति-समृद्ध प्रदेश अन्तर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित मिशन शक्ति – 5.0 (पंचम चरण) का शुभारम्भ कार्यक्रम नवीन कलैक्ट्रेट सभागार, झांसी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, सदस्य उ0प्र0 विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, सदस्य उ0प्र0 विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल,सदस्य उ0प्र0 विधान परिषद डाॅ0 बाबूलाल तिवारी एवं समाजसेवी व उद्योगपति वीरेन्द्र राय की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मिशन शक्ति पंचम चरण के शुभारम्भ कार्यक्रम में जिलाधिकारी मृदुल चैधरी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे एवं पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरि का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
जनपद स्तर पर आयोजित मिशन शक्ति 5.0 के शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राकेश सचान, मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एव ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उ0प्र0 ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की धरती पर मिशन शक्ति का पंचम चरण प्रारम्भ हुआ है, जिसके बारे में लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर मूर्तरुप में लाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कुशलतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशन में आयोजित इस मिशन शक्ति पंचम चरण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के प्रत्येक जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड पर किया जा रहा है। माँ जगत जननी के आगमन (नवरात्र प्रारम्भ) से 02 दिन पूर्व इस मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारम्भ मातृशक्ति के लिए अत्यधिक गर्व की बात है। लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा मातृशक्ति के सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु विभिन्न प्रकार के पत्रकों का विमोचन किया गया है, जिसके द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही जनपद की प्रत्येक बेटी को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित, सशक्त, आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाना है। वर्तमान सरकार द्वारा सत्ता में आने के पश्चात प्रदेश के विकास को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए निरंतर नये-नये प्रयास किये जा रहे है। जनपद झांसी वीरांगना की धरा है, इस हेतु जनपद में तैनात प्रशासनिक अधिकारी इसी पे्ररणा के साथ कार्य करते हुये सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाये।
कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित मिशन शक्ति-5.0 के शुभारम्भ अवसर पर लोक भवन सभागार, लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें मिशन शक्ति के उद्देश्यों, क्रियान्वयन एवं लाभ के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रीगणों द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अन्य अतिथियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जनपद में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत यूपी बोर्ड कक्षा-10 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अलीशा कुरैशी पुत्री रहीश कुरैशी हाफिज सिद्दिकी बालिका इण्टर कालेज झांसी को 93.17 प्रतिशत, छात्रा अदिति हयारण पुत्री श्री कमलेश हयारण भानी देवी गोयल इण्टर कालेज झांसी को 93.17 प्रतिशत एवं छात्रा बंशिका सिंह पुत्री अविनाश चन्द्र भानी देवी गोयल इण्टर कालेज झांसी को 92.83 प्रतिशत तथा कक्षा-12 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा नैन्सी यादव पुत्री दिलीप यादव रघुनाथ सहाय जैन सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कालेज सदर बाजार झांसी को 90.60 प्रतिशत एवं छात्रा डाॅली दुबे पुत्री ओमप्रकाश दुबे रघुनाथ सहाय जैन सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कालेज सदर बाजार झांसी को 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर महिला कल्याण विभाग के सौजन्य से 05 हजार रुपये की राशि का प्रशस्त्रि पत्र गौरव सम्मान के रुप में प्रदान किया गया।
इसी प्रकार अतिथियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद में संचालित स्वयं सहायता समूह के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली समूह सखियों को सम्मानित किया गया, जिसमें नारी शक्ति समूह से श्रीमती विनीता निवासी ग्राम अम्बावाय विकास खण्ड बड़ागांव को दौना-पत्तल कार्य हेतु, शारदा माता समूह से श्रीमती गुलशन अली निवासी ग्राम अम्बावाय विकास खण्ड बड़ागांव को ब्यूटी पार्लर कार्य हेतु, जय माता समूह से श्रीमती सुमन निवासी ग्राम बिरगुवां विकासखण्ड बड़ागांव को जैविक खेती, जय वैष्णों माँ समूह से ममता राजपूत ग्राम लेवा विकास खण्ड बड़ागांव को जनरल स्टोर तथा गौमाता वूमेन कैटल फीड कम्पनी से श्रीमती प्रवेश कुमारी निवासी ग्राम बुखारा विकास खण्ड मऊरानीपुर को पशु आहार उत्पादन कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी मृदुल चैधरी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेविका/शिक्षाविद डाॅ0 नीति शास्त्री द्वारा किया गया।
मिशन शक्ति-5.0 के शुभारम्भ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सुधाकर पाण्डेय, उप निदेशक महिला कल्याण श्रवण कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उपायुक्त उद्योग मनीष चैधरी, उपायुक्त स्वतः रोजगार बृजमोहन अम्बेड, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी बिपिन कुमार सहित पुलिस विभाग एवं महिला कल्याण विभाग की महिला कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



