Home Uncategorized आमजनमानस के कल्याण हेतु तत्परता एवं सेवाभाव के साथ कार्य करें अधिकारी...

आमजनमानस के कल्याण हेतु तत्परता एवं सेवाभाव के साथ कार्य करें अधिकारी : सदस्य, उ0प्र0 अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग दलित-मलिन बस्तियों में नियमित रुप से साफ-सफाई करायें सदस्य, उ0प्र0 अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग ने की अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा

36
0

 

झांसी। आज सदस्य उ0प्र0 अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग रमेश चन्द्र कुंडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाति/जनजाति समाज से जुड़ी योजनाओं/उत्पीड़न से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई सर्किट हाउस सभागार में आयोजित की गयी।

बैठक में सदस्य उ0प्र0 अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग रमेश चन्द्र कुंडे ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी सरकार की मंशानुरुप अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचायें, जिससे प्रत्येक व्यक्ति विकास की मुख्यधारा से जु़ड़ सके। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी आमजनमानस के कल्याण हेतु तत्परता एवं सेवाभाव के साथ कार्य करें।

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में उन्होने निर्देश दिये कि छात्रवृत्ति योजना के अनुसूचित जाति के सर्वाधिक छात्र-छात्राओं को पात्रता के अनुसार लाभान्वित करायें। जिला नगरीय विकास अभिकरण की समीक्षा में निर्देश दिये कि रोस्टर के अनुरुप प्रतिदिन दलित-मलिन बस्तियों में विकासकारी कार्य करायें। पंचायती राज विभाग की समीक्षा में उन्होने उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में स्थित प्रत्येक ग्राम में स्वच्छता व्यवस्था हेतु सफाई कर्मचारी तैनात करें, इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि सम्बन्धित ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी ही ग्राम में सफाई कार्य करें, शिकायत पर सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण करें। चिकित्सा विभाग की समीक्षा में उन्होने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य इकाईयों पर उपचार हेतु आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार पूर्ण करें।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों एवं समाज के अन्य निर्बल वर्ग के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए राष्ट्रीय वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, अनुसूचित जाति शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा उत्पीड़ित किये जाने पर आर्थिक सहायता योजना एवं अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। उन्होने बताया कि जनपद के तालपुरा, जीआईसी एवं खुशीपुरा में राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास संचालित किये जा रहे है तथा उ0प्र0 माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण कल्याण नियमावली-2014 के अन्तर्गत सिद्देश्वर नगर, आईटीआई के पास वृद्धाश्रम सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान संचालित है, जिसमें कुल 122 वृद्धजन निवासरत है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है। इसके अतिरिक्त जयप्रकाश नारायण आवासीय योजना के तहत कोछाभांवर एवं दिनारा में आवसीय विद्यालय संचालित किये जा रहे है।

जिला नगरीय विकास अभिकरण की समीक्षा में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत जनपद में अनुसूचित जाति के कुल 9551 एवं अनुसूचित जनजाति में कुल 385 परिवारों को आवास मुहैया कराये गये हैं।

पंचायती राज विभाग की समीक्षा में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 496 ग्राम पंचायतें है, जिनमें स्थित दलित-मलिन बस्तियों में साफ-सफाई का कार्य तैनात सफाई कर्मियों द्वारा कराया जाता है।

बैठक के उपरान्त सदस्य, अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग द्वारा जनसुनवाई की गयी, जिसमें उन्होने उपस्थित अनुसूचित जाति के फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

बैठक के दौरान राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अपना दल श्रीमती दीपमाला कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अपना दल दीपक सिंह पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी बालगोविन्द श्रीवास्तव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी धीरेन्द्र गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here