झांसी। आज शासन के निर्देशानुसार डॉ0 संतराम ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी, मूल्यांकन प्रभाग, नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद में वर्ष 2020-21 से वर्तमान समय तक किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक से पूर्व मूल्यांकन अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह से मिशन शक्ति अभियान की उपयोगिता, प्रभाव एवं क्रियाशीलता के बारे में विचार विमर्श हेतु शिष्टाचार भेंट की। बैठक में मूल्यांकन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी डॉ0 संतराम ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु संचालित यूपी मिशन शक्ति अभियान के मूल्यांकन के लिए प्रदेश में रेंडम पद्धति के आधार पर अभियान की प्रगति का मूल्यांकन किया जा रहा है, जिसके तहत जनपद झांसी में यह मूल्यांकन दिनांक 9 दिसंबर 2024 से 12 दिसंबर 2024 तक किया जाना है मूल्यांकन कार्य हेतु यूपी मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत संपादित कार्यों की प्रकृति उपयोगिता तथा प्रभाव के संबंध में स्थलीय निरीक्षण के साथ-साथ लाभार्थियों से साक्षात्कार एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर तथ्य संकलित कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को मूल्यांकन अधिकारी को निर्देश दिए कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता के अवसरों के माध्यम से सशक्त बनाते हुए राज्य में महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण को सुनिश्चित करना है, महिलाओं के रहने और काम करने के लिए उनके कार्य स्थलों पर उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत संबंधित विभागों के अधिकारी विगत 05 वर्षों की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ महिलाओं को प्राथमिकता पर दिलाएं। उत्तर प्रदेश शासन महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु पूर्ण रूप से संकल्पित है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा आवश्यक सुझाव भी दिए गए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, क्षेत्राधिकार सदर श्रीमती स्नेहा तिवारी, उपनिदेशक संस्कृति विभाग डॉ0 मनोज कुमार गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती ललिता यादव, श्रम परिवर्तन अधिकारी श्रीमती पल्लवी, युवा कल्याण अधिकारी अनिल तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन कुमार, संयुक्त नगर आयुक्त वीरेंद्र कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






